चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने की NDMA के अधिकारीयों के साथ अहम बैठक

देश में चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही के बाद एक और तूफान का खतरा मंडराने लगा है. जिसे लेकर केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें मुस्तैद हो गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान निसर्ग (CycloneNisarga) से निपटने के लिए तैयारियों पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने हालात पर पैनी नजर बनाए रखने की सलाह भी दी है. बता दें कि चक्रवाती तूफान के 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में टकराने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवाती तूफान निसर्ग तीन जून को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करेगा.

तूफान से पहले अमित शाह की बैठक ( फोटो क्रेडिट- ANI)

देश में चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही के बाद एक और तूफान का खतरा मंडराने लगा है. जिसे लेकर केंद्र सरकार और राज्य की सरकारें मुस्तैद हो गई हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान निसर्ग (CycloneNisarga) से निपटने के लिए तैयारियों पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने हालात पर पैनी नजर बनाए रखने की सलाह भी दी है. बता दें कि चक्रवाती तूफान के 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में टकराने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवाती तूफान निसर्ग तीन जून को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों को पार करेगा.

वहीं अरब सागर में चक्रवात की स्थिति को विकसित करने के मद्देनजर, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने महाराष्ट्र में 9 - मुंबई में 3, पालघर में 2, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में 1-1 NDRF टीमें तैनात की हैं. चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर राज्य की सरकारें अलर्ट हो गई है, इसे लेकर महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात से पहले अलर्ट जारी कर दिया गया है. क्योंकि यहां तीन जून को राज्यों के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

ANI का ट्वीट:-

मामले की गंभीरता को देखते हुए मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले कुछ 48 घंटो तक समुद्र में न जाएं. इस दौरान तेज हवाएं और उंची लहरे उठ सकती हैं. 3 जून की सुबह पूर्व-मध्य व उत्तर-पूर्व अरब सागर और कर्नाटक तथा दक्षिण महाराष्ट्र के तटों पर 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से आंधी चल सकती है और इसकी गति बढ़कर 110 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, चार जून को शाम 5.30 बजे यह चक्रवात कमजोर पड़ जाएगा और हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटा तक रह जाएगी.

Share Now

\