Cyclone Dana: चक्रवात 'दाना' को लेकर झारखंड में ऑरेंज अलर्ट, कई ट्रेनें रद्द
बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न चक्रवात ‘दाना’ को लेकर झारखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के कोल्हान प्रमंडल सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना है.
रांची, 23 अक्टूबर : बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न चक्रवात ‘दाना’ को लेकर झारखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के कोल्हान प्रमंडल सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना है. 25 अक्टूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इसे लेकर सभी जिलों के उपायुक्तों को अलर्ट किया है. रेलवा ने भी कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, 24 अक्टूबर को राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ बिजली चमकने की घटनाएं भी हो सकती हैं, और हवाओं की गति 40-50 किमी प्रति घंटा रह सकती है, जो कि 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. यह भी पढ़ें : UP Govt Employees Diwali Bonus: खुशखबरी! यूपी के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, योगी सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा
25 अक्टूबर को राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही, दक्षिण-पश्चिमी और केंद्रीय हिस्सों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग के रांची केंद्र के अनुसार, यह चक्रवात 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच पुरी और सागर द्वीप के बीच ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों को पार कर सकता है, जिसकी गति 100-110 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है और तेज हवाओं की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
चक्रवात को देखते हुए रेलवे ने ओडिशा और बंगाल से होते हुए झारखंड होकर गुजरने वाली या झारखंड के विभिन्न स्थानों तक चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. भुवनेश्वर और पुरी से रांची, जमशेदपुर और धनबाद जैसे शहरों तक चलने वाली ज्यादातर बस सेवाएं भी बुधवार से लेकर शुक्रवार तक स्थगित कर दी गई हैं.
रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है, उनमें 23 अक्टूबर को नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी (वाया मुरी, ट्रेन संख्या 22824) रद्द रहेगी. भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी (वाया मुरी 22823) 25 अक्टूबर को नहीं चलेगी. इसी तरह रांची में हटिया से पुरी के बीच चलने वाली तपस्विनी एक्सप्रेस ( ट्रेन सं-18451), पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस (18452), भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ (02832), धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ (02831) 24 अक्टूबर को रद्द रहेगी. इसी तरह पुरी- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (वाया मुरी, 12875) 25 अक्टूबर को रद्द की गई है.