Cyclone Burevi: पीएम मोदी ने केरल और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों से की चक्रवात की स्थिति पर चर्चा, केंद्र से मदद का दिया आश्वासन
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI/File)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केरल (Kerala) पर चक्रवाती तूफान 'बुरेवी' (Cyclone Burevi) का खतरा मंडरा रहा है. तमिलनाडु और केरल में चार दिसंबर को चक्रवाती तूफान बुरेवी के आने की संभावना है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर स्थिति पर चर्चा की. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी. पीएम मोदी ने दोनों राज्यों को केंद्र से मदद का भरोसा दिलाया. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर उनकी बात हुई. उन्होंने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री को चक्रवात को लेकर राज्य की तैयारियों को लेकर जानकारी दी.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से चक्रवाती तूफान 'बुरेवी' को बात हुई. मैंने केरल की मदद के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं." Cyclone Burevi: तमिलनाडु पर मंडराने लगा चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा, IMD ने दी यह चेतावनी.

पीएम मोदी का ट्वीट:

पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "तमिलनाडु के सीएम थिरु एडप्पाडी से टेलीफोन पर बातचीत की. हमने राज्य के कुछ हिस्सों में चक्रवात 'बुरेवी' की स्थितियों पर चर्चा की. केंद्र तमिलनाडु को हर संभव सहायता प्रदान करेगा. मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं."

पीएम मोदी का ट्वीट:

मौसम विभाग ने कहा, "चक्रवाती तूफान के 2 दिसंबर की शाम या रात के दौरान श्रीलंका तट को पार करने की प्रबल संभावना है. इसके बाद चक्रवात के पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और 3 दिसंबर की सुबह कोमोरिन क्षेत्र में इसका प्रभाव पड़ने के आसार हैं. जब यह शक्तिशाली चक्रवात में बदल जाएगा तो इसे 'बुरेवी' कहा जाएगा."  विभाग ने बताया कि उसके बाद वह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा.