Cyclone Burevi: चक्रवाती तूफान 'बुरेवी' के चलते केरल में कल हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि केरल में कल हो सकती है भारी बारिश
Cyclone Burevi: बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके गहरे कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने ले चलते केरल में चक्रवर्ती तूफ़ान बुरेवी (Cyclone Burevi) का खतरा मडराने लगा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बुरेवी तूफ़ान के चलते बुधवार को भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते दो और तीन दिसंबर के बीच दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा में कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार तूफान दो दिसंबर की शाम या रात में श्रीलंका के तट को पार कर सकता है और फिर यह अगली सुबह में कोमोरिन क्षेत्र-तमिलनाडु में कन्याकुमारी के पास- में उभरेगा . दक्षिणी तमिलनाडु और दक्षिणी केरल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है और तीन दिसंबर को अलग अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को एक दबाव का क्षेत्र बना है. यह पश्चिम – उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा है. यह भी पढ़े: North India Weather Update: बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में सर्द हुआ मौसम, तमिलनाडु व पुडुचेरी में अगले सप्ताह और बारिश के आसार
केरल में कल हो सकती है भारी बारिश:
उन्होंने बताया कि अगले 12 घंटे में गहरे कम दबाव के क्षेत्र में बदलने और उसके बाद के अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. दो दिसंबर की पूर्वाह्न से कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और दक्षिण तमिलनाडु-केरल में तेज हवाएं चलने की संभावना है और समंदर के अशांत रहने की अनुमान है. विभाग ने इसके प्रभाव में आने वाले सभी क्षेत्रों में सोमवार से चार दिसंबर तक मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को बंद करने की सलाह दी है. (इनपुट भाषा)