Cyclone Biparjoy: सौराष्ट्र और कच्छ में ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें कहां पहुंचा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के तट से टकराने से पहले खतरनाक रूप ले लिया है. चक्रवात के चलते गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि लोगों को इन क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी जारी है.

Representative Image | Photo: PTI

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के तट से टकराने से पहले खतरनाक रूप ले लिया है. चक्रवात के चलते गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि लोगों को इन क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी जारी है. चक्रवाती तूफान के तट से टकराने के पहले कच्छ में तेज बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा और इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. High Tide Hits Marine Drive: मुंबई के मरीन ड्राइव में हाई टाइड, उपनगरों में बारिश होने की संभावना.

गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ तटों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, ‘‘वीएससीएस (बहुत प्रचंड चक्रवाती तूफान) बिपारजॉय 13 जून, 2023 को भारतीय समयानुसार देर रात ढाई बजे (सोमवार को आधी रात के बाद) पूर्वोत्तर और आस-पास के पूर्वी मध्य अरब सागर में पोरबंदर से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम और जखाऊ बंदरगाह से 360 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था. यह 15 जून की शाम तक वीएससीएस के रूप में जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ से गुजरेगा.

मुंबई में समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें

महाराष्ट्र: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से मुंबई में समुद्र तटों पर ऊंची लहरें उठ रही हैं. मुंबई में चक्रवात 'बिपरजॉय' के प्रभाव के कारण लोग समुद्र किनारे न जाएं, इसे सुनिश्चित करने के लिए मुंबई के जुहू बीच पर लाइफगार्ड तैनात किए गए हैं.

चक्रवात की लाइव लोकेशन

IMD ने दी चेतावनी

गुजरात में अलर्ट

आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 15 जून की शाम तक ये तूफान जखाऊ बंदरगाह के पास सौराष्ट्र और कच्छ को पार करेगा. तटीय इलाकों से टकराने की संभावना को देखते हुए गुजरात सरकार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दलों को तटीय इलाकों में तैनात किया है. वहीं, प्रभावित होने वाले निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. साथ ही समंदर के आस-पास ना जाने की सलाह दी जा रही है.

Share Now

\