Cyclone Asani Update: चक्रवात 'असानी' का असर- आंध्र प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश, कई उड़ाने हुईं रद्द

आंध्र प्रदेश में तूफान की आशंका को देखते हुए विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर बुधवार को कई उड़ाने रद्द कर दी गईं. विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर इंडिगो की सभी उड़ानें (22 आगमन और 22 प्रस्थान) रद्द कर दी गई हैं. विशाखापत्तनम के एयरपोर्ट निदेशक के श्रीनिवास राव ने कहा कि एयर एशिया ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से एक उड़ान रद्द कर दी है, जबकि शाम की उड़ानों के बारे में निर्णय अभी बाकी है.

चक्रवात I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्लीः बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण चक्रवाती तूफान 'असानी' (Cyclone Asani) अब रास्ता बदलकर आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि असानी बुधवार सुबह काकीनाडा और विशाखापट्टनम के बीच तट से टकराएगा. इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं. बुधवार सुबह चक्रवात असानी का असर काकीनाडा में साफ़ देखा गया. यहां तेज़ हवाएं चलनी शुरु हो गई और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही थीं.

आंध्र प्रदेश में तूफान की आशंका को देखते हुए विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर बुधवार को कई उड़ाने रद्द कर दी गईं. विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर इंडिगो की सभी उड़ानें (22 आगमन और 22 प्रस्थान) रद्द कर दी गई हैं. विशाखापत्तनम के एयरपोर्ट निदेशक के श्रीनिवास राव ने कहा कि एयर एशिया ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से एक उड़ान रद्द कर दी है, जबकि शाम की उड़ानों के बारे में निर्णय अभी बाकी है.

स्पाइसजेट ने भी अपनी कोलकाता-विशाखापत्तनम-कोलकाता उड़ान को रद्द कर दिया है और दोपहर 2 बजे के बाद हैदराबाद की उड़ान पर फैसला लिया जाएगा. एयर एशिया ने बेंगलुरु से एक और दिल्ली से एक उड़ान रद्द की है, शाम की उड़ानों के बारे में निर्णय अभी नहीं लिया गया है. एयर इंडिया को अभी अपनी उड़ानों के संचालन के बारे में फैसला नहीं लिया है.

विशाखापत्तनम में बारिश 

समुद्र का रौद्र रूप

भारी बारिश की चेतावनी

हैदराबाद मौसम विभाग की प्रमुख डॉ नागरत्ना ने बताया कि आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के तीन जिलों- ईस्ट गोदावरी, वेस्ट गोदवरी और यनम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. कहा गया है कि बुधवार सुबह 8.30 बजे के बाद यहां पर तूफानी हवाएं चल सकती हैं और भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने तीन अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है, ये हैं- श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापट्टनम. यहां पर भी बुधवार सुबह 8.30 बजे के बाद भारी से बहुत भारी बारिश और 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि ये स्थिति 12 मई की सुबह तक रहने की संभावना है. तेलंगाना के नालगोंदा, सूर्यापेट, भद्राद्री, कोठागुडेम, खम्मम एवं मुलुगू जिलों में हल्की से मध्यम से बारिश होने की संभावना है.

Share Now

\