Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान 'अम्फान' शाम 4 बजे बंगाल के तट से टकराएगा, सचिवालय से निगरानी कर रही हैं सीएम ममता बनर्जी

चक्रवाती तूफान अम्फान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बंगाल की खाड़ी में उठे अम्फान तूफान तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट की तरफ तेजी से आ रहा है. अम्फान का पहला प्रहार पारादीप पर होने वाला है, जहां अभी तेज बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि ये तूफान शाम 4 बजे पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हतिया द्वीप से टकरा सकता है.

चक्रवाती तूफान अम्फान (Photo Credits: IMD)

नई दिल्ली. चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बंगाल की खाड़ी में उठे अम्फान तूफान तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तट की तरफ तेजी से आ रहा है. अम्फान का पहला प्रहार पारादीप पर होने वाला है, जहां अभी तेज बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि ये तूफान (Cyclonic Storm)शाम 4 बजे पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हतिया द्वीप से टकरा सकता है. इस पुरे हालात पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सचिवालय से निगरानी कर रही हैं. बताना चाहते है कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के आने से पहले ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा से करीब 4.5 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है.

दूसरी तरफ ओडिशा से खबर है कि भुवनेश्वर के भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक एच.आर. बिस्वास का कहना है कि लैंडफॉल 4 बजे से शुरू होने की उम्मीद है. ओडिशा तट में हवा की रफ्तार 100-125 किलोमीटर है, बालासोर में शाम तक तेज़ हवा का असर रहेगा. 24 घंटे बाद मौसम लगभग साफ हो जाएगा. यह भी पढ़े-Cyclone Amphan: चक्रवात तूफान 'अम्फान' के कारण कोलकाता एयरपोर्ट को किया गया कल सुबह तक बंद, कोरोना को लेकर चलाई जा रही विशेष उड़ानें भी रद्द

ANI का ट्वीट-

पश्चिम बंगाल के दीघा में तेज हवा चलने के साथ हो रही है भारी बारिश, देखें तस्वीरें

ज्ञात हो कि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार की तरफ से बंगाल की खाड़ी से लगे राज्यों की सरकारें अपने हिसाब से व्यवस्था करने में जुटी हुई है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के साथ हालात को लेकर सोमवार को बैठक की थी.

Share Now

\