Cyclone Amphan: लगभग 4 घंटे घंटे तक जारी रहेगा लैंडफॉल
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात अम्फान का लैंडफॉल लगभग 4 घंटे तक जारी रहेगा. इस दौरान हवा की स्पीड 155-165 से लेकर 185 तक हो सकती है. पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के कई जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश शुरू हो गई हैं.
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवात अम्फान का लैंडफॉल लगभग 4 घंटे तक जारी रहेगा. इस दौरान हवा की स्पीड 155-165 से लेकर 185 तक हो सकती है. पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के कई जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश शुरू हो गई हैं. बता दें कि चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके की तरफ बढ़ रहा है. यह चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) जैसे-जैसे तटीय इलाकों की तरफ पहुंच रहा है इसकी रफ्तार बढ़ रही है.
अम्फान के खतरे को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को बंद करने का फैसला लिया गया है. पश्चिम बंगाल के एयरपोर्ट डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि चक्रवाती अम्फान तूफान के चलते कल सुबह 5 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट को बंद किया गया है. इस दौरान कोरोना को लेकर चलाए जा रहे सारे ऑपरेशन को भी बंद किया गया है.
यह भी पढ़ें- भारतीय तटों की ओर बढ़ा ‘अम्फान’, बारिश शुरू, कई मकान तबाह
बता दें कि स्पेशल फ्लाइट्स में वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से भारतीयों की घर वापसी सरकार करा रही है.ऐसा माना जा रहा है कि दोपहर से लेकर शाम तक सुपर साइक्लोन अम्फान भयंकर रूप ले सकता है और बड़ी तबाही मचा सकता है.
गौरतलब हो कि चक्रवाती तूफान अम्फान के चलते ओडिशा में अब तक 1704 शेल्टर कैंप स्थापित किए गए हैं और 1 लाख 19 हजार 75 लोगों को तटीय इलाकों से हटाकर सुरक्षित जगह रखा गया है. एनडीआरएफ की 19 टीमों को पश्चिम बंगाल में इस तूफान के खतरे को देखते हुए तैनात किया गया है.