UP Cyber Crime: पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला से ठगे 30 लाख
Representative Image | Photo: Pixabay

ग्रेटर नोएडा, 21 अगस्त: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाईराइज सोसाइटी में रहने वाली महिला से साइबर ठगों ने 30 लाख रुपए की ठगी की है साइबर ठगों ने महिला को पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगी की.

ठगों ने महिला को टेलीग्राम ऐप पर कुछ टास्क दिए थे उसके बाद ठगी की जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी में रहने वाली एक महिला ने साइबर सेल में अपनी कंप्लेंट दर्ज कराई है जिसके मुताबिक उसे एक कंपनी की एचआर का मैसेज टेलीग्राम पर आया था.

उसने बताया था कि वह कंपनी में सहायक एचआर के रूप में तैनात है कथित एचआर ने महिला को बताया कि उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ा जाएगा और टास्क पूरा करने पर उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.

महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसे ग्रुप में यूट्यूब और कई कंपनियों के पेज डाले जा रहे थे, जिन्हें लाइक करना था उसे फंसाने के लिए ठगों ने कई टास्क पर काफी रुपये ट्रांसफर किए इसके बाद जालसाजो ने सीधा संपर्क किया और शेयर में निवेश के नाम पर 30 लाख ठग लिए

जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे टेलीग्राम ग्रुप से निकाल दिया गया और कोई भी उसका फोन नहीं उठा रहा था पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.