Online Trading Scam : लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के लिए साइबर क्राइम पुलिस ने ' ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम ' के लिए सुचना जारी की
Online Trading Scam :ऑनलाइन ठगी को लेकर साइबर क्राइम पुलिस ने सुचना जारी की है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि '' ऑनलाइन तरीक़े से फ्रॉड करनेवाले लोगों की ओर से सबसे पहले पीड़ित को सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI ) से रजिस्टर्ड नहीं, ऐसे ट्रेडिंग ऍप्लिकेशन्स को इनस्टॉल करने के लिए कहा जाता है और ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उन्हें स्टॉक में इन्वेस्ट करने का झांसा देकर पैसों कि धोखाधड़ी कि जाती हैं.
साइबर क्राइम पुलिस ने ' ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम ' के नाम से एक नए के तरीके के फ्रॉड के लिए एक सार्वजनिक सुचना जारी की है. ये फ्रॉड इसी साल सामने आया है. इस ऑनलाइन क्राइम में पीड़ितो को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर फ्री ट्रेडिंग ऐप्स के टिप्स और क्लासेस का झांसा दिया जाता है. जैसे ही वो भेजें गए विज्ञापन पर क्लिक करते हैं , वो सीधे एक अननोन व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो जाते हैं. इसके बाद इस फ्रॉड में शामिल लोग पीड़ितों से इस ग्रुप के माध्यम से संपर्क करते है और उन्हें फ्री ट्रेडिंग टिप्स की जानकारी देकर उन्हें स्टॉक में पैसा लगाने को कहते है.
इसके बाद जिन लोगों को डिजिटल वॉलेट में फेक प्रॉफ़िट्स दिखाए जाते है , वो लोग जब अपना प्रॉफिट विड्रॉल करने की कोशिश करते है , तो उन्हें बताया जाता है कि ये पैसा वो तभी विड्रॉल कर सकते है , जब प्रॉफिट 50 लाख रुपए या फिर उससे ज्यादा का हो. इसे कंपनी की पॉलिसी समझकर पीड़ित भी इन फ्रॉड ट्रेडिंग ऐप्स में लगातार इन्वेस्टमेंट करता रहता है.