Cyber Fraud: ट्रैफिक चालान के नाम पर आपके साथ भी न हो जाए स्कैम, 60 साल के बुजुर्ग के अकाउंट से उड़ाए 95,000 रुपये
Credit-(File Photo)

मुंबई में साइबर ठगों की नई तरकीब सामने आई है, जहां वे फर्जी ट्रैफिक चालान के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे हैं. अंधेरी (वेस्ट) के वर्सोवा रोड निवासी 60 वर्षीय मुख्तार शेख को इस चाल में ऐसा फंसाया गया कि उनके बैंक अकाउंट से करीब 95,000 रुपये की रकम उड़ गई. 25 जून को मुख्तार शेख को एक WhatsApp मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन किया है और उन्हें 1,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा. मैसेज में उनकी टू-व्हीलर का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया गया था, जिससे मैसेज असली लग रहा था.

Online Scam in Mumbai: सावधान! 9 रुपये के पेमेंट के बाद महिला ने गंवाए 99 हजार रुपये, फर्जी ‘Urban Club’ ऐप से ठगी.

मैसेज में एक APK फाइल डाउनलोड करने का लिंक था, जिसमें पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही गई थी. शेख ने उस फाइल को डाउनलोड किया और अपना मोबाइल नंबर डालने को कहा गया. संदेह होने पर उन्होंने तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

90 मिनट में दो बार निकाले गए पैसे

कुछ देर बाद मुख्तार को बैंक से दो एसएमएस अलर्ट मिले, जिनमें बताया गया कि उनके आधार नंबर का इस्तेमाल करके ट्रांजैक्शन किए गए हैं. उन्होंने जब पास के पंजाब नेशनल बैंक ब्रांच में जाकर जानकारी ली, तो पता चला कि दो ट्रांजैक्शनों में 49,555 रुपये और 46,376 रुपये उनके खाते से निकाले जा चुके थे. कुल मिलाकर 95,931 रुपये मिनटों में उड़ाए गए.

केस दर्ज

शेख ने तुरंत वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66(C), 66(D) और भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (धोखाधड़ी) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है. फिलहाल जांच जारी है.

आप कैसे बच सकते हैं इस साइबर जाल से?

  • ट्रैफिक चालान का कोई भी मैसेज आए, तो सिर्फ सरकारी वेबसाइट या ऐप जैसे ‘Parivahan’ या ‘E-Challan’ पर जाकर ही सत्यापित करें.
  • किसी भी अनजान नंबर से आई APK फाइल डाउनलोड न करें.
  • बैंक या आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी अनजान लिंक पर साझा न करें.
  • तुरंत संदेह होने पर बैंक और साइबर सेल को जानकारी दें.

आम नागरिकों को सतर्क रहकर हर मैसेज और लिंक की सत्यता जांचना जरूरी है. एक छोटी सी चूक आपकी मेहनत की कमाई को मिनटों में गायब कर सकती है.