जयपुर: राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा में कांवड़ियों पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. जानकारी के मुताबिक जब कांवड़ यात्रा इलाके से गुजर रही थी तो कुछ उपद्रवियों ने कांवड़ियों को निशाना बनाकर पथराव किया. अचानक हुए हमलें में करीब डेढ़ दर्जन कांवड़िये जख्मी हो गई. वहीं इस घटना के बाद कस्बे में हिंसा भड़क उठी. जिसे देखते हुए प्रशासन ने बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया है. इसके साथ ही इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मालपुरा में गुरुवार को कावड़ियों और समुदाय विशेष के लोगों के साथ जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है सभी कावड़िये बीसलपुर बांध से जल लेकर कांवड़ यात्री घाना के बालाजी मंदिर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सैंकडों लोगों ने कावड़ियों पर धावा बोल दिया. जिससे करीब 15 कांवड़िए घायल हो गए. हमलावरों ने कावड़ियों पर पहले पथराव किया उसके बाद लाठियों व अन्य धारदार हथियारों से हमला किया.
वहीं घटना की खबर पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस बल पहुंची लेकिन उग्र भीड़ को देखकर लौट गई. दोनों ही पक्षों की ओर से जमकर उत्पात मचाया गया. बाद में पुलिस व आरएसी की दो कंपनियां बुलाकर हालत पर काबू पाया गया. तनाव बढ़ता देख कलेक्टर ने पुरे इलाके में धारा 144 लगा दी. फिलहाल घटना की वजह जानने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है.
इससे पहले गत 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के इंचौली थाना क्षेत्र में कावंड़ झांकी देखने को लेकर दलितों व ठाकुरों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था. संघर्ष के दौरान चले लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से एक दलित युवक की मौत हो गई थी, वहीं आठ लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर तुरंत आठ थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को सभांला. मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फ़ौरन कार्यवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.