CSIR UGC NET 2019: पूर्वोत्तर राज्यों में चल रहे हिंसक झड़प के बीच नेट की संयुक्त परीक्षा हुई स्थगित
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Law) को लेकर पूर्वोत्तर राज्यों में चल रहे हिंसक झड़प को देखते हुए कई शहरों में सीएसआईआर-यूजीसी नेट (CSIR-UGC NET) की संयुक्त परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि 15 दिसंबर को होने वाले सीएसआईआर-यूजीसी नेट की संयुक्त परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. इसके अलावा मेघालय की राजधानी शिलांग में होने वाली परीक्षा भी टाल दी गई है.

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर असम में सोशल मीडिया के कथित दुरूपयोग को रोकने और शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं राजनीतिक विभाग) संजय कृष्ण ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर कानून- व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखा जाना और 48 घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ें- जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन, सभी परीक्षाएं रद्द

उन्होंने कहा कि इन सेवाओं को निलंबित किया गया है क्योंकि ‘‘ फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और यू-ट्यूब आदि जैसे सोशल मीडिया मंच का इस्तेमाल अफवाहों को फैलाने और तस्वीरों, वीडियो आदि को प्रसारित करने के लिए किया जा सकता है, जो लोगों उकासाने के साथ ही कानून-व्यवस्था को खराब कर सकती है.’’