दर्दनाक! कर्नाटक में गाय ने गलती से खाया जंगली सूअरों के लिए लगाया हुआ विस्फोटक, तड़प-तड़प कर हुई मौत
इंसानों की लापरवाही से एक और बेजुबान जानवर ने दम तोड़ दिया है. यह घटना भारत के दक्षिण-पश्चिमी कर्नाटक (Karnataka) राज्य के मैसूरु शहर में हुई है. यहां जंगली सूअरों से निपटने के लिए कुछ लोगों ने खेत में विस्फोटक लगाया था, जिसे गलती से एक गाय (Cow) ने खा लिया.
बेंगलुरु: इंसानों की लापरवाही से एक और बेजुबान जानवर ने दम तोड़ दिया है. यह घटना भारत के दक्षिण-पश्चिमी कर्नाटक (Karnataka) राज्य के मैसूरु शहर में हुई है. यहां जंगली सूअरों से निपटने के लिए कुछ लोगों ने खेत में विस्फोटक लगाया था, जिसे गलती से एक गाय (Cow) ने खा लिया. बाद में विस्फोटक गाय के मुंह में ही फट गया और गाय तड़प-तड़प कर मर गई. इस दर्दनाक घटना की लोग जमकर निंदा कर रहे है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मैसूरु (Mysuru) में एचडी कोटे (HD Kote) के पास एक खेत में जंगली सूअरों को मारने के लिए कथित तौर पर लगाए गए विस्फोटक सामग्री को गाय ने खा लिया. जिसके विस्फोट से गाय की मौत हो गई. बताया जा रहा है गाय ने विस्फोटक को गलती से खा लिया और वह उसके मुंह में फट गया, जिस वजह से गाय को गंभीर चोटे आई. पाकिस्तान की अदालत ने चिड़ियाघर के हाथी को कंबोडिया स्थानांतरित करने का दिया आदेश
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब झारखंड के लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क में एक हाथी की मौत का मामला तूल पकड़ रहा है. पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला में मुरकट्टी नामक स्थान पर मृत पायी गई हथिनी की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है. वन्यप्राणी प्रेमी हथिनी को गोली मारने या किसी नुकीले हथियार से मारे जाने की आशंका जता चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क में 14 जुलाई की सुबह गश्त पर निकले वनकर्मियों ने हाथी का शव देखा था, इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गई थी. इससे पहले यहां एक बाघिन की भी मौत हो गयी थी. उसके बाद तीन गौर (बाइसन) की भी विवादस्पद मौत हुई थी. जिस वजह से वन विभाग के अधिकारियों पर लीपा-पोती करने का आरोप भी लग रहा है.