गोवा (Goa) कोरोना वायरस (Coronavirus) से मुक्त हो गया है. राज्य में संक्रमित सभी 7 लोग अब ठीक हो चुके हैं, इसी के साथ गोवा कोरोना फ्री हो गया है, लेकिन इसके बावजूद भी राज्य सरकार कोई खतरा नहीं लेना चाहती है. राज्य सरकार ने शनिवार को नए आदेश में जिम, सिनेमा हॉल, होटल-रिसॉर्ट के पब्लिक पूल, कसीनो, स्पा और नाइट क्लब के लिए दिशानिर्देश जारी किया है और कहा है कि अगले आदेश तक इस सभी को बंद रखा जाए. गोवा सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी जिम, सिनेमा थिएटर्स, दोनो तरह के सार्वजनिक स्विमिंग पूल (होटल, रिसॉर्ट्स वाले सिर्फ पूल), कसिनो, स्पा और मसाज पार्लर / सैलून, रिवर क्रूज, नाइट क्लब और मल्टीप्लेक्स को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा."
बता दें कि गोवा कोरोना मुक्त हो चुका है. राज्य में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस अब नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे गोवा ने इसकी घोषणा करते कहा था कि, "बेहद खुशी हो रही है कि गोवा में सभी कोविड पॉजिटिव मामले अब नेगेटिव हैं. हमारे डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए जोखिम भरा काम किया. यह भी पढ़े- Coronavirus Lockdown Relaxed: गृह मंत्रालय ने दुकानों को दी शर्तों के साथ खोलने की अनुमति, शराब की दुकानों से लेकर नाई तक जानें क्या खुला है और क्या रहेगा बंद.
गोवा सरकार नहीं लेना चाहती कोई खतरा-
Goa Government issues order to all the gymnasiums, cinema theatres, public swimming pools, both stand alone and in hotels,resorts etc. Casinos, spa & massage parlours/salons, river cruises, night clubs & multiplexes to remain shut till further orders. #COVID19 pic.twitter.com/OrP4E4xPza
— ANI (@ANI) April 25, 2020
राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसको लेकर खुशी जताते हुए कहा था, गोवा में सात कोरोना पॉजिटिव केस थे. बड़े गर्व की बात है कि हम जीरो कोरोना केस स्टेट हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा,'' राज्य में तीन मई तक लॉकडाउन रहेगा. जिन लोगों को केंद्र के अनुसार छूट मिली है उन्हें ही छूट दी जाएगी. सीएम ने अपने ट्वीट में बताया था, 'गोवा में अब 3 अप्रैल के बाद से कोई नया कोरोना मरीज नहीं पाया गया है.'
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 24,506 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 18,668 सक्रिय हैं, 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है और 775 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 1429 नए केस सामने आए और 57 लोगों की मौत हुई.