राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के नए मामलों में अब कुछ राहत देखने को मिल रही है. इससे पहले गुरुवार तक राजधानी में कोरोना का प्रकोप अपने चरम पर दिखा. महामारी फैलने के बाद से दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले गुरुवार को सामने आए थे. गुरुवार को 28,867 लोग संक्रमित मिले थे. इसके अलावा 31 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी. दिल्ली में आ चुका है कोरोना का पीक, अब मामलों में कमी आएगी: सत्येंद्र जैन
रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,286 मामले सामने आए और 28 रोगियों की मौत हुई. इसके अलावा संक्रमण दर गिरावट के साथ 27.87 फीसदी रही, जो एक दिन पहले 30.64 फीसदी थी. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में संक्रमण के 20,718 मामले सामने आए थे और 30 रोगियों की मौत हुई थी.
दिल्ली में मौत के आंकड़े ने डराया
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कुछ गिरावट जरूर दिखी है लेकिन बीते सप्ताह हुई मौत का आकंडा बेहद भयावह है. बीते सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डालें तो देशभर में कोरोना से सबसे अधिक 203 मौतें राजधानी में हुई. यह इससे पहले के सप्ताह का लगभग 4 गुना अधिक था, जब कोरोना से 51 मरीजों की मौत हुई थी.
दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर रहा जहां कोरोना से 187 मौते हुई. इसके बाद महाराष्ट्र में 169, तमिलनाडु में 134, केरल में 127 और पंजाब में 88 मरीजों ने अपनी जान गवाई.
बिहार में भी मौत का ग्राफ काफी ऊपर दिखा. यहां पिछले सप्ताह में मरने वालों की संख्या पांच से बढ़कर 34 हो गई. इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह में मरने वालों की संख्या में कम से कम तीन गुना की वृद्धि देखने को मिली.