कोरोना वायरस से बिहार में एक की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हुई

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार को विभिन्न जिलों के 103 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1423 तक पहुंच गई। इस बीच सोमवार को एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हो गई, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ तक पहुंच गई.

मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

पटना: बिहार (Bihar) में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में सोमवार को विभिन्न जिलों के 103 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1423 तक पहुंच गई. इस बीच सोमवार को एक कोरोना (Corona) संक्रमित महिला की मौत भी हो गई, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ तक पहुंच गई.  राज्य के स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने बताया कि राज्य में सोमवार को 103 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 1423 तक पहुंच गई है.

उन्होंने बताया कि इन 103 लोगों में गोपालगंज के 31, बेगूसराय के 15, सुपौल, नालंदा मथा मुंगेर के 7-7, मुजफ्फरपुर के 5, भागलपुर, वैशाली और मधुबनी के 4-4, सहरसा, कटिहार व सारण के 3-3, भोजपुर व अरवल के 2-2 तथा कैमूर, पटना, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्णिया व खगड़िया के एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया.  इस बीच कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोविड-19 के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई. प्रधान सचिव ने बताया कि वैशाली जिले की रहने वाली कोरोना संक्रमित एक महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया. प्रदेश में कोरोना संक्रमित की यह 9वीं मौत है, जबकि वैशाली में ये दूसरी मौत है. यह भी पढ़े: बिहार में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले आए सामने, कुल आकड़ें बढ़कर हुए 1,033

उन्होंने बताया कि 75 वर्षीय मृत महिला पहले से ही कैंसर से पीड़ित थीं। इन बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट 14 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी। उन्हें 15 मई को बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच में रेफर किया गया था. बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित 499 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 48,488 से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. उल्लेखनीय है कि राज्य के सभी 38 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित है, जिसमें सबसे अधिक 165 मरीज पटना में पाए गए हैं.

Share Now

\