कोरोना से जंग जारी: कोविड-19 की जांच के लिए चीन से किट का पहला कनसाइनमेंट 15 अप्रैल को भारत पहुंचेगा- ICMR
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirsu) की महामारी पूरे देश को अपने चपेट में लेती जा रही है. इस महामारी से देश में अब तक 308 लोगों की मौत के बाद संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 9151 हो गई है. हालांकि इस महामारी से संक्रमित लोगों में 857 लोग ठीक भी हुए हैं. लेकिन ठीक होने वालों की संख्या  बहुत की कम हैं. ऐसे में इस महामारी को कम से कम समय में जांच करवाई जा सके. चीन (China) से मंगवाने के लिए आर्डर दिया गया था. जो यह किट का पहला कनसाइनमेंट 15 अप्रैल को भारत पहुंचने वाला है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुख्य महामारी विशेषज्ञ डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर (Raman R Gangakhedkar) ने शनिवार को कहा था कि पांच लाख किट का ऑर्डर दिया गया था. वहीं सोमवार को उन्होंने मीडिया को जानकरी देते हुए कहा कि वे सारे किट तो नहीं लेकिन चीन से पहला किट का कनसाइनमेंट आ रहा है जो दो दिन  बाद 15 अप्रैल को भारत पहुंचेगा. जाएगा. यह भी पढ़े कोरोना वायरस का कहर जारी: देश में कोविड-19 से अब तक 308 लोगों की मौत, संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या 9,152 हुई

बता दें कि चीन से आ रही यह किट एंटीबॉडी किट है. जो महज आधे घंटे में बता देती हैं कि व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित है या नहीं? अभी देश में एक सैंपल की जांच में 3 से 4 घंटे लगते हैं. जिसकी वजह से देश में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना वायरस के मरीजों के जांच में दिक्कत आ रही है. लेकिन यह किट भारत को मिलने पर जांच म तेजी आएगी और संक्रमण से पाए जाने पर मरीजों का तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा सकता है.