कोरोना संकट के बीच केरल के अलुवा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन और छह पंचायतों में लगाया गया कर्फ्यू, सिर्फ केमिस्ट की दुकानें को होगी 24 घंटे खुलने की अनुमति
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

एर्नाकुलम: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. दक्षिण भारत के राज्य केरल (Kerala) में भी मरीजों की संख्या में इजाफा जारी हैं.  कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, एर्नाकुलम (Ernakulam) के अलुवा (Aluva) नगर पालिका और छह पंचायतों में बुधवार मध्यरात्रि से कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी. केवल केमिस्ट की दुकानें ही 24 घंटे चल सकती हैं.

केरल के मंत्री वीएस सुनील कुमार ने कहा, "COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए आज आधी रात से अलुवा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया जाएगा. अलुवा नगरपालिका और 6 पंचायतें अलुवा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं." पंचायतें, जहां कर्फ्यू लगाया जाएगा, उनमें- चेंगमनाडु, कीझामडू, कडंगलूर, अलंगदु, चोइनीकारारा और एडथाला शामिल हैं.

सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति

कुमार ने कहा कि अलुवा नगरपालिका और छह पंचायतों को एक ही समूह माना जाएगा. इस बीच सरकार ने अलुवा में सामुदायिक प्रसार की किसी भी संभावना से इनकार किया. हालांकि, इस बीच लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है ताकि कोरोनो वायरस का प्रसार को रोका जा सके. मंगलवार को केरल में कोरोना के 720 नए मामले सामने आए जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर13,994 हो गई. राज्य में 8,056 सक्रिय मामले हैं.

इस बीच, भारत में बुधवार को 24 घंटे में COVID-19 के 37,724 नए मामले सामने आए. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के करीब पहुंच गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के  11,92,915 मामले सामने आए हैं. 24 घंटो में 648 मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 28,732 तक पहुंच गया. देश में कोरोना रीकवरी रेट 63.12 प्रतिशत है.