नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (COVID-19) का तांडव जारी है. इस बीच कोरोना के मामलों से मामूली राहत जरूर मिली हैं. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं, लेकिन मौतों की संख्या बढ़ गई है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलें कुछ कम हो गए हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 51,880 नए मामले सामने आए. इस दौरान राज्य में संक्रमण से 891 मौतें हुईं. महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के 6,41,910 सक्रिय मामले हैं. बात करें मुंबई की तो यहां भी संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है. Health Tips: COVID महामारी के दौरान अपने फेफड़ों को ऐसे रखें स्वस्थ, दूध में मिलाकर इन चीजों का करें सेवन.
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,554 नए केस सामने आए हैं, वहीं 62 लोगों की मौत हो गई. वहीं नागपुर में पिछले 24 घंटे में 4,182 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इस अवधि में 71 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को कहा कि मुंबई और ठाणे सहित 15 जिलों में कोविड-19 के प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में गिरावट देखी जा रही है. Foods to Boost Your Immunity: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इन 5 जिंक युक्त खाद्य पदार्थों का करें सेवन.
राजेश टोपे ने बताया कि "सांगली, सतारा, बुलढाणा और कोल्हापुर सहित लगभग 20 जिलों में कोविड-19 मामले अभी भी बढ़ रहे हैं और हमारा लक्ष्य उन्हें कम करना है." उन्होंने कहा कि 15 जिलों- मुंबई, धुले, नांदेड़, भंडारा, ठाणे, नासिक, लातूर, नंदुरबार, नागपुर, औरंगाबाद, अमरावती, रायगढ़, ओसमाबाद, चंद्रपुर और गोंदिया में कोविड-19 के मामले रोज घट रहे हैं.
कर्नाटक में 44,631 नए केस
कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 44,631 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,90,934 तक पहुंच गई.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 के 292 मरीजों की मौत हुई. कर्नाटक में सक्रिय मरीजों की संख्या 4,64,363 है.
बिहार
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 14,794 नये मामले सामने आए और105 और व्यक्ति की मौत हुई. बिहार में वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,10,430 है और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 78.36 है.
राजस्थान/उत्तर प्रदेश
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 16,974 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, तो वहीं 14,146 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं. राज्य में कुल 154 मौतें हुई हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में राज्य में 25,858 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से 352 लोगों की मौत हो गई.
आंध्र प्रदेश/गुजरात/तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,034 नए मामले सामने आए, इस अवधि में कोविड-19 के 82 मरीजों की मौत हुई. राज्य में फिलहाल 1,59,597 मरीज उपचाराधीन हैं. गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,050 नए मामले सामने आए. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस अवधि में कोविड-19 के 131 मरीजों की मौत हुई. गुजरात में फिलहाल 1,48,297 मरीज सक्रिय हैं. वहीं तमिलनाडु में मंगलवार को संक्रमण के 21,228 नए मामले सामने आए. यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 144 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
हिमाचल प्रदेश/उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 48 मरीजों की मौत हुई. हिमाचल प्रदेश में 23,572 मरीज सक्रिय हैं. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 7,028 नए मामले सामने आए. इस दौरान 85 मरीजों की मौत हुई. उत्तराखंड में फिलहाल 56,627 एक्टिव केस हैं.
झारखंड/मध्य प्रदेश
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 6899 नए मामले सामने आए और 129 और लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12236 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 98 और व्यक्तियों की मौत हुई है.