Omicron का बढ़ रहा खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्रीटमेंट को लेकर बताई यह बात
देश में ओमिक्रॉन की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले 350 के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को बताया कि इस समय देश के 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 358 ऑमिक्रोन मामले दर्ज किए गए हैं.
देश में ओमिक्रॉन (Omicron) की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामले 350 के पार पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने शुक्रवार को बताया कि इस समय देश के 17 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 358 ऑमिक्रोन मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 114 मामले ठीक हो चुके हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के साथ कई राज्यों में कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. UP Night Curfew: ओमिक्रॉन का बढ़ा कहर! यूपी में कल से नाइट कर्फ्यू, शादी में 200 से ज्यादा मेहमान नहीं हो सकेंगे शामिल.
स्वास्थ्य सचिव ने बताया, इस समय सबसे अधिक सक्रिय मामलों वाले टॉप 5 राज्य केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक हैं. उन्होंने कहा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 21 दिसंबर को राज्यों को पहले से ही सलाह दी थी कि वे नाइट कर्फ्यू, बड़े समारोहों को नियंत्रित करने जैसे प्रतिबंध लागू करें.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि 183 ओमिक्रॉन मामलों का विश्लेषण किया गया है जिसमें से 121 ने विदेश की यात्रा की थी. 44 विदेश नहीं गए थे परन्तु ज्यादातर के कॉन्टैक्ट ने विदेश यात्रा की थी. 183 में से 87 लोगों ने कोविड की दोनों डोज ली थी. 3 लोगों ने तीन डोज़ लगवाई हुई थी.
स्वास्थ्य सचिव ने बताया, विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है और हमने भी अपने देश में देखा है कि जो ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल हमने कोविड और डेल्टा के लिए अपनाए थे वो ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल ओमिक्रॉन पर भी प्रभावी होंगे. स्वास्थ्य सचिव ने बताया, अब तक विश्व के 108 देशों में 1,51,000 से ज्यादा ऑमिक्रोन के मामले दर्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश की 89 वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिल गई है. 61 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज़ मिल गई हैं.