COVID-19: महाराष्ट्र में अभी कोरोना का पीक आना बाकी, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया राज्य में कैसी है स्थिति
देशभर में कोरोना के मामलों में रफ्तार जारी है. मुंबई ने जहां कोरोना का पीक देख लिया है वहीं महाराष्ट्र में कोरोना का पीक आना अभी बाकी है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के मामलों में फिर तेजी देखी गई.
देशभर में कोरोना (COVID-19) के मामलों में रफ्तार जारी है. मुंबई ने जहां कोरोना का पीक देख लिया है वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना का पीक आना अभी बाकी है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के मामलों में फिर तेजी देखी गई. राज्य में कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, दैनिक नए COVID19 मामलों की संख्या कम हो रही है और समग्र स्थिति नियंत्रण में है; अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है. हम परीक्षण और टीकाकरण कवरेज बढ़ाने के लिए अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर रहे हैं. COVID-19 3rd Wave: भारत में इस दिन आएगा तीसरी लहर का पीक, IIT प्रोफेसर ने बताया कैसे रहेंगे हालात.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,207 नये मामले सामने आये, जो पिछले दिन की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक हैं और संक्रमण से 53 और लोगों की मौत हुई. इससे पहले सोमवार को राज्य में संक्रमण के 31,111 नये मामले सामने आये थे और 24 लोगों की मौत हुई थी.
कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान
मंगलवार को 38,824 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 68,68,816 हो गई. राज्य में कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की दर 94.32 प्रतिशत है.
पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना का कहर
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 499 पुलिस कर्मी संक्रमित हो गये हैं जिनमें 95 अधिकारी शामिल हैं. समय महाराष्ट्र में 821 पुलिस अधिकारी और 3,269 पुलिस कर्मी (कुल 4,090 कर्मी) विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं या घरों में आइसोलेशन में हैं. इस समय मुंबई पुलिस के 1,273 कर्मी उपचाराधीन हैं.