UP के गांवों में कोरोना को लेकर एक्शन में प्रशासन, रायबरेली में ग्रामीणों को जागरूक करने पहुंचे अधिकारी
कोरोना से जंग (Photo Credits: PTI)

रायबरेली: कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रामीण इलाको में कहर बनकर टूट रही है. प्रदेश के कई गांवों में कोरोना अपना प्रकोप दिखा रहा है. रायबरेली (Raebareli) में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए एसडीएम अंशिका व डीएसपी अंजनी ने मोर्चा संभाल लिया है. कई गावों में कोरोना लक्षण जैसे जुकाम और बुखार से इंफेक्शन की शुरुआत हो रही है और कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ की खबर सामने आ रही है. गावों में बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है.

इस बीच अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित गांव में सैनिटाइजेशन व कोरोना टेस्ट और ग्रामीणों को दवाइयां मुहैया कराने का काम बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अधिकारियों के साथ मिलकर कोरोना से बचाव के तरीके बताते हुए ग्रामीणों को जागरूक भी कर रहे हैं.

कोरोना संक्रमण का अधिक कहर गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खेड़ा में दिख रहा है. यहां बीते एक महीने में डेढ़ दर्जन मौतें हो चुकी हैं. इन मौतों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मौत के आंकड़े से जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए है. इन सब के बीच उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित व पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अंजनी चतुर्वेदी की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेजा गया और पूरे गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया.

गाव में कोरोना टेस्टिंग भी बढ़ाई गई है. स्वास्थ्य टीम लोगों को जागरूक कर रही है. जिन लोगों के अंदर कोरोना के लक्षण पाए गए उनको दवा देकर एहतियात बरतने की नसीहत दी गई. अधिकारियों ने घर-घर जाकर महिलाओं से भी बात की और उन्हें कोरोना के बारे में जागरूक किया और एहतियात बरतने की सलाह दी.