COVID-19 Spike: कोरोना की रफ्तार ने डराया, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की. इस बैठक में COVID-19 से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की गई.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 Spike) का कहर बना हुआ है. कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी बनी हुई है. रविवार को देश में COVID-19 के रिकॉर्ड 93,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं. इस अवधि में 513 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली समते कई राज्यों में नए मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 49,000 से ज्यादा मामले सामने आए. वहीं दिल्ली में भी 3500 से ज्यादा नए मामले सामने आए. इस बीच देश में टीकाकारण अभियान जोरों पर है. अभी तक वैक्सीन की 7,59,79,651 डोज लोगों को दी जा चुकी हैं. COVID-19 Spike: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश के कई राज्‍यों में स्कूल-कॉलेज फिर से बंद, यहां देखें पूरी लिस्‍ट.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की. इस बैठक में COVID-19 से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की गई. इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ. विनोद पॉल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया. Delhi: कोरोना केस बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़े के अनुसार देश के 76.41 फीसदी सक्रिय मामले सिर्फ 5 राज्यों से हैं. ये 5 राज्य हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, छ्त्तीसगढ़, केरल और पंजाब. डेटा के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 58.19 फीसदी एक्टिव केस हैं.

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने केंद्र की चिंता को बढ़ा दिया है. रविवार को 93,249 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं. इससे पहले 19 सितंबर 2020 को कोविड-19 के 93,337 मामले आए थे. आंकड़ों के मुताबिक रविवार को महामारी से 513 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,64,623 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 25वें दिन वृद्धि दर्ज की गई है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 6,91,597 है. मंत्रालय ने बताया कि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.14 प्रतिशत रह गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\