Haridwar: कुंभ नगरी में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, कई साधु COVID-19 की चपेट में

हरिद्वार में कोरोना की स्थिति के विषय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने कहा, कोरोना के गंभीर मरीजों को एम्स ऋषिकेश में भेजा जा रहा है. हरिद्वार के लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा रहा है और बाहर के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

हरिद्वार कुंभ (Photo: PTI)

हरिद्वार: उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में कोरोना (COVID-19) के साए के बीच कुंभ (Kumbh 2021) जारी हैं. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद यहां कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. इस दौरान कई साधु-संतों में कोरोना संक्रमण के पुष्टि हुई है. हरिद्वार में कोरोना की स्थिति के विषय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने कहा, कोरोना के गंभीर मरीजों को एम्स ऋषिकेश में भेजा जा रहा है. हरिद्वार के लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा रहा है और बाहर के लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार के अस्पतालों में घबराहट की स्थिति नहीं है.

डॉ एसके झा ने बताया, "हरिद्वार में अब तक 30 साधु COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. मेडिकल टीम चिकित्सा अखाड़ों में जा रही हैं और साधुओं के आरटी-पीसीआर टेस्ट लगातार किए जा रहे हैं. 17 अप्रैल से प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा. Malaika Arora ने Kumbh मेले में उमड़ी भीड़ पर जताई नाराजगी, फोटो शेयर कर लिखी ये अहम बात.

इस बीच कोरोना की भयावहता को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार कुंभ में शामिल संतों के 13 अखाड़ों में से एक निरंजनी अखाड़े (Niranjani Akhara) ने गुरुवार को आयोजन से हटने का फैसला किया. अखाड़ा ने कहा कि उनके कई साधु-संतों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने इस दौरान अन्य अखाड़ों से भी मेला समाप्त करने की अपील की और कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों के हित में मेले का समापन हो जाना चाहिए. महंत पुरी ने कहा, कोरोना से बड़ी संख्या में साधु संतों से लेकर आम श्रद्धालु तक पीड़ित हैं. जिसके चलते अखाड़े ने फैसला लिया है कि महाकुंभ मेले को समय से पूर्व ही समाप्त कर दिया जाए.

महंत रवींद्र पुरी ने कहा, उनके अखाड़े के सभी संत जल्द से जल्द वह अपने मठ मंदिरों मैं लौट जाएं और अखाड़ों को खाली कर दें. ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो.

महामंडलेश्वर कपिल देव का निधन

वहीं देहरादून के एक निजी अस्पताल में मध्य प्रदेश के महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़े महामंडलेश्वर कपिल देव का निधन हो गया. उन्हें COVID-19 के उपचार के लिए भर्ती किया गया था. देहरादून की शहर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि महामंडलेश्वर का 13 अप्रैल को निधन हो गया. महामंडलेश्वर मध्य प्रदेश से महाकुंभ मेले में शाही स्नान करने के लिए हरिद्वार आए थे और इसी दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

उत्तराखंड में गुरुवार को अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2220 नए मामले सामने आए.  गुरुवार को कोरोना से पीड़ित 9 अन्य मरीजों ने दम तोड़ दिया. राज्य में सर्वाधिक 914 कोविड मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 613, नैनीताल में 156, उधमसिंह नगर में 131, पौड़ी गढवाल में 105 नए मरीज सामने आए.

Share Now

\