COVID-19: मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंह पर गमछा बांधे आए नजर
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ रणनीति बनाने और लॉकडाउन पर विचार करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य की तैयारी और लॉक डाउन पर चर्चा की. बैठक की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वो चौबीसों घंटे आप सभी के लिये उपलब्ध हैं. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया.
प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह तीसरी बैठक थी, लेकिन पहली बार पीएम मोदी मॉस्क के विकल्प के रूप में गमछा का इस्तेमाल करते दिखे. ध्यान रहे कि गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं से टेलीफोन के जरिये बात करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को देशी उपाय गमछा या स्कार्फ का मास्क के रूप में इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था. उन्होंने कहा था कि मॉस्क का इस्तेमाल डॉक्टरों और मेडिकल प्रॉफेशन में काम करने वाले लोगों के लिये आसान होता है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह.
गौरतलब है कि भारत की बड़ी ग्रामीण आबादी में गमछा का इस्तेमाल जरूरी परिधान के रूप में किया जाता है. बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हो रहे ज्यादातर मुख्यमंत्री भी मास्क लगाये देखे गए. गौरतलब है कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिये दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मास्क लगाने को कहा गया है. इस बीच देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह के आंकड़े के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या 7,447 हो गयी थी और 239 लोगों की मौत हो गयी थी.