कोरोना का कहर: तेलंगाना में 31 मार्च तक लॉकडाउन, दूध, सब्जियां, दवाइयां समेत जरूरत कि चीजें मिलती रहेंगी

कोरोना वायरस (Corona) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए अब देश की राज्य सरकारों ने लॉकडाउन करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, यूपी और अन्य राज्यों के बाद कोरोना वायरस की बढ़ते खतरे को देखते हुए तेलंगाना सरकार जल्द ही ऐहतियात के तौर पर राज्य में लॉकडाउन (lockdown) का निणर्य लिया है. तेलंगाना में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान दूध, सब्जियां, दवाइयां समेत मिलती रहेंगी. इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्य की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. सूबे की सरकार हर संभव मदद करेगी देश की जनता का. तेलंगाना में 24 वर्षीय एक व्यक्ति में रविवार को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद राज्य में विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ( फोटो क्रेडिट - ANI)

कोरोना वायरस (Corona) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए अब देश की राज्य सरकारों ने लॉकडाउन करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. दिल्ली, बिहार, उत्तराखंड, यूपी और अन्य राज्यों के बाद कोरोना वायरस की बढ़ते खतरे को देखते हुए तेलंगाना सरकार जल्द ही ऐहतियात के तौर पर राज्य में लॉकडाउन (lockdown) का निणर्य लिया है. तेलंगाना में 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान दूध, सब्जियां, दवाइयां समेत मिलती रहेंगी. इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्य की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है. सूबे की सरकार हर संभव मदद करेगी देश की जनता का. तेलंगाना में 24 वर्षीय एक व्यक्ति में रविवार को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद राज्य में विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है.

बता दें कि तेलंगाना सरकार ने इस बाबत शनिवार को एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था. इसके अलावा महामारी अधिनियम 1897 को भी शनिवार को राज्य में लागू कर दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने जनता से 24 घंटे के लिए स्वघोषित कर्फ्यू का आह्वान किया था और अपील की थी कि विषाणु के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोग घर से बाहर न निकलें.

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें. इसके अलावा जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें.

Share Now

\