COVID-19: दिल्ली में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, CM केजरीवाल भी हुए संक्रमित, DDMA लगा सकती है नए प्रतिबंध

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक होनी है. इस बैठक में DDMA राजधानी में अधिक प्रतिबंधों पर विचार कर सकता है ताकि संक्रमण के प्रसार पर काबू पाया जा सके.

कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

राजधानी दिल्ली, मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में कोरोना (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले सप्ताह से देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में बड़ी वृद्धि देखी जा रही है और यह लगातार बढ़ रही है. दिल्ली (Delhi) में सोमवार को कोविड-19 (COVID-19) के 4,099 नए मामले सामने आए. यह 18 मई को 4,482 मामले आने के बाद एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. बात करें मुंबई की तो यहां सोमवार को कोरोना वायरस के 8,082 नए मामले सामने आए जो पिछले साल 18 अप्रैल के बाद किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है. COVID-19: दिल्ली में बिगड़ रहे हैं हालात, कुल मामलों में से 84 प्रतिशत केस Omicron के.

देशभर में Omicron के मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 10 से 15 दिनों में दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस बहुत तेजी से बढ़े हैं. दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में से 84 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं. दिल्ली में संक्रमण बेहद तेज गति से फैल रहा है. सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी.

दिल्ली में बढ़ सकती है सख्ती

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक होनी है. इस बैठक में DDMA राजधानी में अधिक प्रतिबंधों पर विचार कर सकता है ताकि संक्रमण के प्रसार पर काबू पाया जा सके. DDMA ने लगातार बढ़ते संक्रमण और सकारात्मकता दर 6 फीसदी से अधिक होने के मद्देनजर आज एक बैठक बुलाई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है राजधानी में नए प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं.

संक्रमण दर बढ़कर 6.46 प्रतिशत हुई

दिल्ली में कोविड संक्रमण दर बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले सात महीनों में सबसे अधिक है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में 18 मई को संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी. राजधानी में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 10,000 अंक को पार कर 10,986 हो गई है, जो 31 मई के बाद सबसे अधिक है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 11 मई को सबसे अधिक 11,040 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए थे. राजधानी में कोविड के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के अब तक 351 मामलों का पता चला है. इनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इसके साथ ही कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 2,008 हो गई है.

Share Now

\