मुंबई के घाटकोपर में लॉकडाउन का उल्लंघन, 'समोसा पार्टी' करने के आरोप में पुलिस ने सोसायटी के 2 लोगों को गिरफ्तार किया
खबरों के अनुसार मामला घाटकोपर के पंतनगर का है. पुलिस को सूचना मिली की सोसायटी के कुछ लोग मिलकर बिल्डिंग में सोमोसा की पार्टी कर रहे हैं. इस सूचना के बाद जब पुलिस पार्टी जहां हो रही थी वहां पहुंची तो पाया कि बिल्डिंग के कुछ लोग जमा हैं और उनके बीच समोसा है. लोग समोसा की पार्टी कर रहे हैं.
मुंबई: कोरोना वायरस (Coornavirus के बढ़ते मामलो के चलते मोदी सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई से बढ़ा कर 31 मई कर दिया है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. ताकि लॉकडाउन के चलते लोग घर पर ही रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे. लेकिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जो देश के सबसे ज्यादा कोरोना महामारी की चपेट में है. जहां देखा गया गया कि इस महामारी के बीच भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे ही दो लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार दोनों लोगों ने अपनी सोसायटी में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउनका उल्लंघन करते हुए लोगों के लिए संगीत के साथ ही 'समोसा पार्टी' (Samosa Party) का आयोजन करवाया था.
पुलिस के अनुसार मामला घाटकोपर के पंतनगर का है. पार्टी आयोजित करने के आरोप में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान सोसायटी के अध्यक्ष राहुल सांघवी और सदस्य जेठालाल देधिया के रूप में हुई है. इन्हीं दोनों ने इस पार्टी का आयोजन किया था. पुलिस के अनुसार पार्टी का आयोजन सोमवार को के गई थी. जिस पार्टी का किसी ने वीडियो बनाया था. जो वह वीडियों लोगों के बीच वायरल होने के बादपुलिस को इसकी सूचना मिली तो वीडियों के जरिये लोगों की पहचान करने के बाद पुलिस ने इस मामले में सोसायटी के अध्यक्ष राहुल सांघवी और सदस्य जेठालाल देधिया को गिफ्तार किया. यह भी पढ़े: कोरोना से जंग: मुंबई पुलिस के हेड कांस्टेबल की COVID-19 से मौत, अब तक 3 लोगों की गई जान
समोसा पार्टी करने के आरोप में दो गिरफ्तार:
पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 269 के तहत गिरफ्तार किया है. जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई है. अब तक मुंबई में कोविड-19 के 21,335 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से 757 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं.