![COVID-19 in Mumbai: मुंबई में खतरनाक हुआ कोरोना, अंधेरी (W) बन रहा है नया हॉटस्पॉट, जल्द ही बंद हो सकता है जुहू बीच COVID-19 in Mumbai: मुंबई में खतरनाक हुआ कोरोना, अंधेरी (W) बन रहा है नया हॉटस्पॉट, जल्द ही बंद हो सकता है जुहू बीच](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/covid-19-mumbai-380x214.jpg)
मुंबई में कोरोना संक्रमण लगातार खतरनाक होता जा रहा है. इस बीच मुंबई में अंधेरी पश्चिम (Andheri West) कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. अंधेरी पश्चिम से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया कि फिलहाल अंधेरी में प्रतिदिन 200 से 300 कोरोना संक्रममण के मामले आ रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों ने इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जांच पर जोर देना शुरू कर दिया है. बताया गया कि सोमवार को इस क्षेत्र से 300 के करीब COVID-19 के मामले सामने आए थे. Coronavirus Update: भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 47,262 नए मामले.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए BMC जुहू बीच (Juhu Beach) बंद करने की तैयारी कर रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सहायक नगर आयुक्त विश्वास मटे ने कहा कि जुहू बीच पर पहले से ही हमारे मार्शल्स तैनात हैं जो फेस मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगा रहे हैं. सोमवार से हमने बीच एरिया में स्थित भेल प्लाजा में एंटीजेन टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 2,538 नए मामले, 11 लोगों की मौत.
बता दें मुंबई में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को कोरोना के 3,512 नए मामले आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,69,426 हो गए. इस दौरान 8 लोगों की मौत हुई और 1,203 लोगों को छुट्टी मिली. संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीएमसी ने मंगलवार को घोषणा की कि 28 और 29 मार्च को निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने की अनुमति नहीं होगी. बीएमसी की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि उल्लंघनकर्ताओं पर महामारी रोग अधिनियम-1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.