Delhi: कई बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत, कुछ ही घंटों में खत्म हो सकता है स्टॉक
दिल्ली में कोरोना के नए मामले हर दिन पुराने रिकार्ड्स तोड़ रहे हैं. इस बीच अस्पतालों में बेड्स की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत हो गई है. दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म होने की कगार पर है.
नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (COVID-19) के मामले खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) इस वक्त कोरोना के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. दिल्ली में कोरोना के नए मामले हर दिन पुराने रिकार्ड्स तोड़ रहे हैं. इस बीच अस्पतालों में बेड्स की कमी के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत हो गई है. दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) का स्टॉक खत्म होने की कगार पर है. कई बड़े अस्पतालों में सिर्फ कुछ घंटे की आपूर्ति के लिए ही ऑक्सीजन बचा है. जिसके कारण अस्पतालों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. Covid-19 Second Wave: दिल्ली के कुछ सरकारी, निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की नये सिरे से आपूर्ति हुई.
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सिर्फ दो घंटे का ही ऑक्सीजन स्टॉक बाकी है. केंद्र द्वारा दिल्ली के ऑक्सीजन कोटे में बढ़ोतरी के बाद भी दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है. Summer Health Tips: इम्युनिटी बढ़ायें-कोरोना भगाएं, ग्रीष्म ऋतु के ये पेय!
दिल्ली के माता चानन देवी अस्पताल में गुरुवार सुबह ऑक्सीजन का स्टॉक खत्म हो गया था. यहां करीब 200 से अधिक मरीज ऐसे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है. माता चानन देवी अस्पताल बुधवार रात से लगातार आपूर्तिकर्ताओं और अधिकारियों के साथ संपर्क में था.
बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई. इसके अलावा 249 रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है. हेल्थ बुलेटिन में कहा गया, "राजधानी में संक्रमण की दर 31.28 प्रतिशत है, जिसका अर्थ है कि हर तीसरे नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है.