COVID-19: दिल्ली में खतरनाक हुआ कोरोना, तेजी से घट रहे बेड- हरिद्वार कुंभ से लौटने पर 14 दिन रहना होगा होम क्वारंटाइन

केजरीवाल सरकार ने हरिद्वार कुंभ से दिल्ली लौटने वालों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन जरूरी कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

COVID-19: दिल्ली में खतरनाक हुआ कोरोना, तेजी से घट रहे बेड- हरिद्वार कुंभ से लौटने पर 14 दिन रहना होगा होम क्वारंटाइन
कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- AFP)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) की रफ्तार और खतरनाक होती जा रही है. कोरोन अब हर दिन नए रिकॉर्ड बनाने लगा है. राजधानी में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए. एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.वहीं बीते 24 घंटे में 167 लोगों की कोरोना से मौत हुई. यह अब तक का मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली के ये आंकड़े डरा रहे हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 24.56 प्रतिशत पर पहुंच गया है. अब ट्रेन व स्टेशन पर मास्क नहीं पहना तो समझा जाएगा अपराधी, मिलेगी यह सजा.

इस बीच केजरीवाल सरकार ने हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh) से दिल्ली लौटने वालों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन जरूरी कर दिया है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने एक आदेश जारी कर कहा है कि अगर आप 4 अप्रैल से लेकर अभी तक कुंभ गए हैं या फिर 18 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुंभ जा रहे हैं, वे अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, दिल्ली का पता, फोन नंबर, आईडी प्रूफ, दिल्ली से जाने की तारीख और वापस दिल्ली में आने की तारीख आदि यह आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर www.delhi.gov.in पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें.

कुंभ से लौटने पर रहना होगा होम क्वारंटाइन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा, "दिल्ली में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. स्थिति बहुत गंभीर और चिंताजनक है. उन्होंने कहा, रोगियों के लिए ऑक्सीजन, रेमडेसिविर तथा टोसीलीजुमैब की आपूर्ति में कमी हो गई है. केजरीवाल ने कहा कि बिस्तरों की संख्या भी कम पड़ती जा रही है और दिल्ली सरकार इन्हें बढ़ाने का प्रयास कर रही है

इससे एक दिन पहले दिल्ली में कोविड-19 के 19,486 मामले सामने आए थे और 141 लोगों की मौत हुई थी. नए मामलों के साथ राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 69,799 हो गई है. वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 11,235 तक पहुंच गई.


संबंधित खबरें

Most Runs & Wicket In WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में एश्ले गार्डनर का ऑरेंज कैप, तो रेणुका ठाकुर सिंह का पर्पल कैप पर कब्ज़ा, देखें टॉप-5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट

MI W vs DC W 2nd Match WPL 2025 Live Streaming: आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 15 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शनिवार, 15 फरवरी से होंगी शुरू, 44 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल; जानें अहम गाइडलाइन्स और जरूरी निर्देश

\