COVID-19: वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने का नायाब तरीका, राजकोट में वैक्सीन लेने पर दिए जा रहे हैं गोल्ड नोज पिन और हैंड ब्लैंडर
वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए गुजरात स्थित राजकोट के एक वैक्सीन सेंटर ने नायाब तरीका अपनाया है. यहां वैक्सीन लगाने आ रहे लोगों को कई तरह के गिफ्ट दिए जा रहे हैं. इस वैक्सीन सेंटर में आने वाली महिलाओं को वैक्सीन लेने के बाद जहां सोने की नोज पिन दिया जा रहा है तो वहीं वैक्सीन लगाने वाले पुरुषों को हैंड ब्लैंडर गिफ्त के तौर पर दिया जा रहा है.
COVID-19: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. हालांकि जितनी तेजी से कोरोना की दूसरी लहर लोगों को प्रभावित कर रही है, उतनी ही तेजी से उसके खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) को चलाया जा रहा है. इस बीच वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए गुजरात (Gujarat) स्थित राजकोट (Rajkot) के एक वैक्सीन सेंटर (Vaccine Centre) ने नायाब तरीका अपनाया है. यहां वैक्सीन लगाने आ रहे लोगों को कई तरह के गिफ्ट दिए जा रहे हैं. इस वैक्सीन सेंटर में आने वाली महिलाओं को वैक्सीन लेने के बाद जहां सोने की नोज पिन (Gold Nose Pins) दी जा रही है तो वहीं वैक्सीन लगाने वाले पुरुषों को हैंड ब्लैंडर (Hand Blenders) गिफ्ट के तौर पर दिया जा रहा है. दरअसल, राजकोट के स्वर्णकार समुदाय की ओर से ये गिफ्ट दिए जा रहे हैं.
राजकोट के एक वैक्सीन सेंटर द्वारा गिफ्ट दिए जाने की इस अनोखी पहल से वैक्सीन लेने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है और वैक्सीन लेने के लिए लोगों में होड़ सी मच गई है. राजकोट में स्वर्णकार समुदाय द्वारा लगाए गए कैंप में कई लोग लाइन में लगे हुए हैं और जैसे ही लोग वैक्सीन लेकर बाहर निकल रहे हैं, उन्हें गिफ्ट दिया जा रहा है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Spike: कोरोना की रफ्तार ने डराया, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
देखें ट्वीट-
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार बेकाबु होती जा रही है. गुजरात की बात करें तो यहां संक्रमण और मृत्यु दर के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. गुजरात में शनिवार को कोरोना के 2815 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण की चपेट में आकर 13 लोगों की जान भी चली गई है. राज्य में अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है.