COVID-19: देश को इस महीने में मिल सकती है दूसरी स्वदेशी वैक्सीन ‘कोर्बेवैक्स’

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके बताया कि कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स का निर्माण करने वाली कंपनी की बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक से मुलाकात की. बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक ने कोर्बेवैक्स के निर्माण के बारे में जानकारी साझा की. वैक्सीन के निर्माण के काम में गति देने के लिए सरकार ने कंपनी को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: कोवैक्सीन (Covaxin) के बाद अब भारत की दूसरी स्वदेशी वैक्सीन (Vaccine) जल्द ही तैयार हो जाएगी. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कोरोना (Coronavirus) रोधी टीका कोर्बेवैक्स (Corbevax) के निर्माण में हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने शुक्रवार को कोर्बेवैक्स को बनाने वाली बायोलॉजिकल ई (Biological E) की प्रबंध निदेशक महिमा डाल्टा से मुलाकात की. COVID-19: आ सकता है डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक वेरिएंट, लापरवाही पड़ सकती है भारी

वैक्सीन के निर्माण को सरकार देगी हरसंभव समर्थन

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके बताया कि कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स का निर्माण करने वाली कंपनी की बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक से मुलाकात की. बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक ने कोर्बेवैक्स के निर्माण के बारे में जानकारी साझा की. वैक्सीन के निर्माण के काम में गति देने के लिए सरकार ने कंपनी को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिया है.

कोर्बेवैक्स की 30 करोड़ डोज की एडवांस बुकिंग

बता दें कि भारत सरकार ने 1,500 करोड़ रुपए एडवांस देकर इस वैक्सीन के 30 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. सितंबर तक यह वैक्सीन सरकार को मिलने की उम्मीद है. इसकी कीमत 50 रुपए प्रति डोज बताई जा रही है. हालांकि बाजार में ये 250 रुपए में उपलब्ध होगी.

भारत में उपलब्ध वैक्सीन

भारत में फिलहाल तीन वैक्सीन कोविशिल्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनीक वी दी जा रही है. इनमें से कोवैक्सीन स्वदेशी है, जबकि कोविशिल्ड ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रोजेन्का कंपनी द्वारा बनाई गई और स्पूतनीक वी रूस की वैक्सीन है, जिसका अब भारत में भी उत्पादन किया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार कई अन्य विदेशी वैक्सीन निर्माताओं से भी संपर्क में है.

केंद्र से राज्यों को मिल रही निःशुल्क वैक्सीन

वहीं भारत में 5 अगस्त तक कोविड-19 टीकाकरण के कवरेज ने 49 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निःशुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें समर्थन दे रही है. टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क प्रदान कर रही है. वहीं अब तक वैक्सीन की 51.16 करोड़ से अधिक (51,16,46,830) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं. इसके अलावा 20,49,220 खुराकें भेजे जाने की तैयारी है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\