Mumbai Schools to Remain Closed Till January 15: कोरोना संकट के बीच बीएमसी का बड़ा फैसला, मुंबई में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
स्कूल | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 29 दिसंबर. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप धीमा पड़ गया है. हालांकि सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है. कोरोना का कहर झेल चुकी मुंबई (Mumbai) में धीरे-धीरे सब खुल गया है. लेकिन बीएमसी बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही कारण है कोरोना संकट के मद्देनजर बीएमसी (BMC) ने मुंबई में 15 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है.

बता दें कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर बीएमसी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है. यही कारण है मनपा ने मुंबई में सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है. इससे पहले बीएमसी ने मुंबई में स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया था. ऐसे में छात्रों को उम्मीद थी कि स्कूल गुरूवार से खुल जाएंगे लेकिन आज बीएमसी ने इसे बढाकर 15 जनवरी तक कर दिया है. यह भी पढ़ें-Mumbai Schools to Remain Closed Till December 31: कोरोना संकट के चलते मुंबई में सभी स्कूल 31 दिसंबर तक रहेंगे बंद

ANI का ट्वीट-

वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3,018 नए मामले सामने आए हैं. राज्य स्वास्थ विभाग ने बताया कि इस दौरान 5,572 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. जबकि 68 लोगों की मौत भी हुई है. सूबे में कुल कोरोना मामलों की संख्या 19,25,066 पहुंच गई है. अब तक 18,20,021 लोग इलाज कराकर रिकवर हुए हैं. महाराष्ट्र में मौजूदा समय में कोविड-19 के 54,537 कुल केस हैं. सूबे में 49,373 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से जान गई है.