गुजरात में कोरोना से बिगड़ते हालात पर एक्शन में अमित शाह, एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और डॉ. मनीष सुर्जा को वायुसेना के विमान से भेजा अहमदाबाद
अमित शाह (Photo Credit- ANI)

गांधीनगर: देश में कोरोना वायरस की चपेट में महाराष्ट्र पहले स्थान पर हैं. इस राज्य में अब तक 19063 से ज्यादा लोग इस महामारी से अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं और 731 लोगों की जान जा चुकी है.वहीं दूसरे स्थान में गुजरात हैं. जहां पर तेजी के साथ यह महामारी लोगों को अपनी चपेट में लेते जा रहा है. जो गुजरात सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. क्योंकि गुजरात अब तक इस महामारी से जहां 449 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वही 7,403 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. राज्य में बिगड़ते हालत कि देखते हुए गृह मंत्री गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और डॉ. मनीष सुर्जा अहमदाबाद के लिए रवाना हुए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह के निर्देशों के अनुसार दोनो डॉक्टरों को भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से अहमदाबाद ले जाया गया. ख़बरों के अनुसार एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और डॉ. मनीष सुर्जा वहां पर पहुंचने के बाद वह अहमदाबाद के सिविल अस्पताल और SVP अस्पताल का दौरा करेंगे और वहां के डॉक्टरों को कोविड-19 के उपचार पर सलाह देंगे. यह भी पढ़े: भारत में कोरोना: महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोविड-19 से संक्रमित, गुजरात में भी बढ़ रहे मामले; एक क्लिक में जाने सभी राज्यों का हाल

बता दें कि एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया भारत में कोरोना वायरस के मामलों पर गहन अध्ययन कर रहे हैं. एक दिन पहले उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि देश में कोरोना वायरस की महामारी जून और जुलाई में अपने चरम पर होगा. इस दौरान कोविड-19 के मामले सबसे ज्यादा सामने आ सकते हैं. इसलिए हमें अभी से ही तैयार होकर रहना पड़ेगा.