DCGI के निदेशक वीजी सोमानी का दावा, Covaxin और  Covishield वैक्सीन 110 फीसदी  सुरक्षित, नपुंसक होने की  बातों को बताया बकवास
DCGI के निदेशक वीजी सोमानी (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के टीका के लिए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोनावायरस वैक्सीन 'कोविशिल्ड' और भारत के बायोटेक के वैक्सीन के ड्राई रन के बाद रविवार को दोनों कपनियों को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने टीका के लिए मंजूरी दे दी. डीसीजीआई से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही लोगों को कोरोना वायरस का टीका दिया जाएगा. वहीं इस वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है कि इसको लेने से लोग नपुंसक हो सकते हैं. जिसे डीसीजीआई ने गलत बताया हैं.

डीसीजीआई के निदेशक वीजी सोमानी (DCGI Dr VG Somani) से लोगों ने इसके बारे में सवाल पूछा. जिस पर उन्होंने कहा कि  वैक्सीन 110 प्रतिशत सु​रक्षित हैं. किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते हैं जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी हो सकती है. लेकिन नपुंसक होने की जो बात फैलाई जा रही हैं वह गलत हैं. यह भी पढ़े: DCGI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के टीकों को आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए अनुमति मिली

बता दें कि इसके पहले कोरोना वैक्सीन देने को लेकर शनिवार को कई राज्यों में ड्राई रन चलाया गया. जो पूरी तरह से सफल रहा हैं.  वहीं कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. एसपी नेता अखिलेश यादव ने कहा कि वे बीजेपी का कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. जिनके बयान का बीजेपी ने विरोध करते हुए वैज्ञानिकों का इसे अपमान बताते हुए माफी मांगने की बात कही हैं.