पुणे (महाराष्ट्र), नौ जनवरी: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने कहा है कि उनके कोवोवैक्स (Covovax) टीके को अगले 10 से 15 दिनों में कोविड-19 रोधी ‘बूस्टर’ खुराक के तौर पर मंजूरी मिल जाएगी. पूनावाला ने रविवार को यहां भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि टीका कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के खिलाफ बहुत असरदार है. राज्यों और जिलों को कोविशील्ड टीके नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास आपूर्ति के लिए टीके का पर्याप्त भंडार है. How To Book Booster Dose? अब तक नहीं लगाई है बूस्टर डोज तो Co-WIN पर ऐसे बुक करें अपना स्लॉट; ये है पूरा प्रोसेस.
उन्होंने कहा, ‘‘कोवोवैक्स को अगले 10-15 दिनों में ‘बूस्टर’ खुराक के रूप में मंजूरी मिल जाएगी. यह वास्तव में सबसे अच्छा बूस्टर है क्योंकि यह कोविशील्ड की तुलना में ओमिक्रॉन के खिलाफ बहुत असरदार है.’’ Nasal COVID Vaccine Not For These People: इन लोगों को नहीं लगेगी नेजल वैक्सीन iNCOVACC, क्या आप भी हैं शामिल?
पूनावाला ने कहा कि हर कोई भारत की ओर आशा की नजर से देख रहा है, न केवल स्वास्थ्य सेवा के मामले में बल्कि इसलिए कि देश एक विशाल और विविध आबादी की देखभाल करने में कामयाब रहा है और इसने कोविड-19 महामारी के दौरान 70 से 80 देशों की मदद भी की.
उन्होंने कहा, ‘‘यह सब हमारी केंद्र सरकार, हमारी राज्य सरकारों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, निर्माताओं के नेतृत्व के कारण संभव हुआ, जिन्होंने एक लक्ष्य के लिए मिलकर काम किया.’’ इस अवसर पर, पूनावाला को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों डॉ पंतंगराव कदम मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)