Amravati: कपल्स को अश्लील हरकते करने के लिए 300 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से दिया जाता था केबिन, अमरावती क्राइम ब्रांच की टीम ने कैफ़े पर मारी रेड

कपल्स को अश्लील हरकते करने के लिए 300 रुपये में केबिन उपलब्ध कराकर देनेवाले एक कैफ़े पर अमरावती के क्राइम ब्रांच ने रेड मारी. इस रेड में कैफ़े मालिक समेत एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है.

Credit -( Pixabay )

Amravati: कपल्स को अश्लील काम करने के लिए 300 रुपये में प्रति घंटे के हिसाब से केबिन  उपलब्ध कराकर देनेवाले एक कैफ़े पर अमरावती के क्राइम ब्रांच ने रेड मारी. इस रेड में कैफ़े मालिक समेत एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक़ कठोरा मार्ग के फ्रोजन डिलाइट कैफ़े में प्रेमियों को घंटे के हिसाब से अश्लील काम करने के लिए केबिन उपलब्ध कराने की जानकारी क्राइम ब्रांच यूनिट दो को मिली थी.इस जानकारी के आधार पर असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर महेशकुमार इंगोले ने और उनकी टीम के साथ कैफ़े पर रेड मारी. इस दौरान कैफ़े में बनाएं गए केबिन में कई कपल्स को अश्लील हरकते करते हुए पाया गया. ये भी पढ़े :Amravati : मेडिकल की पढाई कर इंटर्नशिप करनेवाली छात्रा ने उठाया भयानक कदम! घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड, अमरावती की घटना

इस मामले में कैफ़े के मालिक दीप चिंतोड़े और यहां काम करनेवाले प्रेम थोरात को हिरासत में लेकर दोनों पर गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में कार्रवाई की गई है. बता दें की कुछ दिन पहले राजापेठ पुलिस स्टेशन की हद में भी दो कैफ़े से शहर पुलिस ने 14 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया था. शहर पुलिस ने ऐसे कैफ़े पर अब कार्रवाई करने की मुहिम शुरू की है.

 

Share Now

\