आत्महत्या की कोशिश करने के बाद अस्पताल में हुई प्रेमी जोड़े की शादी, परिवार वालों को मंजूर नहीं था यह रिश्ता

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक मुस्लिम लड़का और लड़की ने अभिभावक के इनकार के बाद खुदकुशी करने की कोशिश की और दोनों काजी के बजाए अस्पताल पहुंच गए, जिसके बाद अस्पताल में ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

हैदराबाद: प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े अपने रिश्ते को मुकाम तक पहुंचाने के लिए दुनिया से बगावत तक कर लेते हैं. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि प्रेमी जोड़े के परिवार वाले उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं करते हैं और ऐसा ही कुछ हुआ तेलंगाना (Telangana) में जहां परिवार वालों एक प्रेमी जोड़े मे खुदकुशी की कोशिश की, जिसके बाद अस्पताल में उनकी शादी कराई गई. जी हां, यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जिसका समापन ट्रेजडी में हो सकता था, लेकिन इसका खुशगवार अंत हुआ.

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में एक मुस्लिम लड़का (Muslim Boy)और लड़की ने अभिभावक के इनकार के बाद खुदकुशी (Suicide) करने की कोशिश की और दोनों काजी के बजाए अस्पताल (Hospital) पहुंच गए. बहरहाल, यहां उनकी प्रेमकथा (Love Story) में एक नया मोड़ आया और शुरुआती ना-नुकुर के बाद उनके अभिभावक राजी हो गए, फिर क्या था अस्पताल में ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

पुलिस ने शनिवार को बताया कि 21 वर्षीय नवाज और रेशमा (18) आपस में शादी करना चाहते थे.  इसमें उनके अभिभावक आड़े आ गए जो इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार इससे परेशान रेशमा ने आठ जनवरी को कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यह भी पढ़ें: VIDEO: मध्यप्रदेश में प्रेमी जोड़े के साथ पहले की मारपीट, फिर कपड़े उतरवाकर बनाया अश्लील वीडियो

यह खबर सुनकर नवाज ने भी कथित रुप से कीटनाशक खा लिया.  दोनों को बाद में एक अन्य अस्पताल में ले जाया गया. खुदकुशी की उनकी कोशिश से उनके अभिभावकों को अहसास हुआ कि वे दोनों एक-दूजे के बिना नहीं रह सकते हैं. उन्होंने 10 जनवरी को काजी की मौजूदगी में दोनों को शादी की शादी करवा दी. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.

Share Now

\