Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर, सरकार ने राज्य के 15 जिलों में 104 छोटे बड़े हॉटस्पॉट बनाए

भारत में कोरोना वायरस के दिन-प्रतिदिन आ रहे नए मामलों से देश बेहाल है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 15 जिलों के कुछ इलाकों को सील किया है. जी हां राज्य के ये वो इलाकें हैं जहां से कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन-प्रतिदिन आ रहे नए मामलों से देश बेहाल है. इसी बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए 15 जिलों के कुछ इलाकों को सील किया है. जी हां राज्य के ये वो इलाकें हैं जहां से कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. योगी सरकार ने इन जगहों को हॉटस्पॉट का नाम दिया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार आगरा (Agra) में कोरोना के सबसे अधिक हॉटस्पॉट नजर आए हैं, तो वहीं सीतापुर और बरेली में सबसे कम हॉटस्पॉट हैं.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, 'आगरा में 22 , गाजियाबाद में 13, गौतमबुद्धनगर में 12, कानपुर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजाबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 और लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का प्रकोप: राजधानी दिल्ली में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 576

बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार यानि आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आकड़ो के अनुसार देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5194 हो गई है.

इसके अलावा देश में इस महामारी की चपेट में आने से 149 लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 402 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 4643 है.

Share Now

\