लॉकडाउन में टाइम पास के लिए पति-पत्नी घर में खेल रहे थे लूडो,  बेईमानी को लेकर हुआ झगड़ा तो दोनों पहुंचे पुलिस स्टेशन- जानें क्या है पूरा मामला
लूडो (Photo Credits Pixabay)

लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus)  को लेकर देश में 21 दिनों के लिए घोषित लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर लोग अपने घरों में ही कैद हैं. इस बीच वे अपना टाइम पास करने के लिए अपने घर में अलग-अलग किस्म के खेल-खेल रहे हैं. ताकि उनका टाइम पास हो सके. कुछ ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से आया है. जहां पति- पत्नी समय बिताने को लेकर घर में लूडो (Ludo) खेल रहे थे. इस बीच खेल में बेईमानी होने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. दोनों के बीच जब यह झगड़ा नहीं सुलझा तो दोनों अपनी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गए.

खबरों के अनुसार यह मामला फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का हैं. शुक्रवार की शाम को पति पत्नी लॉकडाउन के दौरान घर में लूडो खेल रहे थे. इस बीच पत्नी ने पति पर खेल में बेईमानी करने का आरोप लगाया. जिसके बाद दोनों की बीच पहले बहस हुई. इसके बाद दोनों के बीचझगड़ा होने लगा. इस बीच पत्नी ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस उनके घर आकार दोनों को पुलिस स्टेशन ले गई. यह भी पढ़े: कोरोना से जंग जारी: ओडिशा-पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने भी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाया

मेरापुर थाना के थानाध्यक्ष आरके रावत के अनुसार पुलिस स्टेशन आने के बाद पति- पत्नी को दोनों को समझया गया. जिसके बाद दोनों को घर पर जाने के लिए भेज दिया गया और आगे दोनों को हिदायत दी गई है. वे इस तरह झगड़ा ना करें नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. हालांकि पुलिस की तरफ से पति- पत्नी के नाम सार्वजनिक नही किए गए हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों की शादी कुछ महीने पहले ही हुई है. ऐसे में वे घर में अपना टाइम पास करने के लिए कई दिन से लूडो खेल रहे है.