Coronavirus: सीएम योगी ने राज्य के विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की बात, कहा- 15 अप्रैल से हो सकता है लॉकडाउन खत्म, सहयोग की है जरूरत

दरअसल सीएम योगी शनिवार को विधायकों से बातचीत में कहा कि 15 अप्रैल से हम लॉकडाउन को खोलेंगे तो जमावड़ा या भीड़ न होने पाए.इसमें आपका सहयोग चाहिए। 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला गया और अगर भीड़ हो गई तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. इसके लिए हम व्यवस्था बनाएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: कोरोना वायर (Coronavirus) को लेकर देश में 24 मार्च मध्यरात्री से लॉकडाउन है. ताकि इस महामारी से लोग देश में फैलने से रोका जा सके. हालांकि इसके बाद भी देश में तेजी के साथ इसके मामले सामने आ रहे हैं.  लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से इस लॉकडाउन को लेकर खबर है कि लगता है कि 15  तारीख से लॉकडाउन खत्म हो जाएगा. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)  वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्य के विधायकों से बात करते हुए इस बात का संकेत किया है कि 15 अप्रैल से लॉक डाउन खत्म हो जायेगा.

दरअसल सीएम योगी शनिवार को विधायकों से बातचीत में कहा कि 15 अप्रैल से हम लॉकडाउन को खोलेंगे तो जमावड़ा या भीड़ न होने पाए. इसमें आपका सहयोग चाहिए.  15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खोला गया और अगर भीड़ हो गई तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. इसके लिए हम व्यवस्था बनाएंगे. यह भी पढ़े: कोरोना पर वॉर के लिए योगी सरकार तैयार, 27 मार्च तक पूरा उत्तर प्रदेश लॉकडाउन- 10 हजार आइसोलेशन बेड का हो रहा इंतजाम

15 अप्रैल से  लॉकडाउन हो सकता है खत्म: सीएम योगी 

बता दें कि महाराष्ट्र, केरल, मध्यप्रदेश, दिल्ली, आदि राज्यों की तरफ उत्तर प्रदेश भी इस महामारी की चपेट में हैं. प्रदेश में अब तक 238 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. जिसमें दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले तबलीगी जमात के लोग हैं.

Share Now

\

Categories