उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों के भीतर 762 नए मामले आए सामने, सूबे में अब तक साढ़े 13 हजार से अधिक हुए ठीक
कोरोना वायरस का प्रकोप / प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

लखनऊ.  कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोविड-19 (COVID-19) की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 90 हजार के पार चली गई है. इसी बीच कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि सूबे में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से संक्रमित 762 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही 630 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है.

यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 762 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 6 हजार 730 है, अब तक 13 हजार 583 लोग अस्पताल में ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 की चपेट में आने से 630 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें-यूपी में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों के भीतर 592 नए केस आए सामने, राज्य में अब तक 10 हजार से अधिक हुए ठीक

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि यूपी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी देखने को मिली है. वहीं देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 4,90,401 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 89 हजार एक्टिव केस हैं. जबकि 2,85,637 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. साथ ही भारत में कोरोना की चपेट में आने से 15,301 लोगों की मौत हुई है.