Coronavirus Updates: तेलंगाना में 1 मार्च से 55 लाख लोगों को दी जाएगी कोविड वैक्सीन
तेलंगाना में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा 1 मार्च से टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत 55 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन दिए जाने की तैयारी की जा रही है.
हैदराबाद, 25 फरवरी : तेलंगाना (Telangana) में स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा 1 मार्च से टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत 55 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) दिए जाने की तैयारी की जा रही है. केंद्र द्वारा 60 साल से अधिक उम्र और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिए जाने की अनुमति दी जा चुकी है.
इस तीसरे चरण के अन्तर्गत लोगों के टीकाकरण (Vaccination) के लिए राज्य भर में 1,500 सेंटर स्थापित करने के निर्णय लिए गए हैं. प्रशासन द्वारा पहले 75 लाख लोगों को वक्सीन दिए जाने की योजना बनाई गई थी, जिसमें 3.5 लाख स्वास्थ्य कर्मी, 2.5 लाख तमाम फ्रंटलाइन वर्कर्स, 50 साल से ऊपर के 65 लाख लोग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 18-50 आयु वर्ग के चार लाख लोगों को शामिल किया गया था. यह भी पढ़ें : Coronavirus Updates: भोपाल में मास्क न लगाने वालों पर लगाया गया 29 हजार का जुर्माना
हालांकि, केंद्र द्वारा 65 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45-60 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किए जाने जैसे कुछ बदलाव लाए जाने के साथ लाभार्थियों की कुल संख्या में 14 लाख की कमी आई है.