Coronavirus Updates: एक दिन में कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए केस, 425 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,97,413 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 425 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 19,693 पर पहुंच गई है.
Coronavirus Update in India: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में रूस को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत में संक्रमित लोगों की कुल संख्या साढ़े छह लाख के पार पहुंच चुकी है. देश में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर 24 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 24,248 नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,97,413 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 425 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 19,693 पर पहुंच गई है. अब तक इस महामारी से 4,24,433 लोग ठीक हो गए हैं. देश में फिलहाल 2,53,287 सक्रिय मरीज हैं. अपने राज्य में कोरोना के अपडेट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
एक दिन में कोरोना के 24,248 नए केस-
रूस को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत
भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में रूस को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत में रविवार को देर शाम कुछ राज्यों से मिले आंकड़ों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या रूस के मामलों से आगे पहुंच गई.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनियाभर में COVID-19 के 1.15 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. दुनियाभर में अब तक इस महामारी से 5.36 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमितों की संख्या के मामले में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे नंबर पर है. यह भी पढ़ें: देशभर में बढ़ी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार! अब तक 97 लाख से अधिक सैंपल टेस्ट हुए.
महाराष्ट्र में तेज रफ्तार से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढती जा रही है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 6,555 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक दिन के भीतर कोरोना के कारण 151 लोगों की मौतें हुईं.
इसी के साथ महाराष्ट्र में अब COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,06,619 हो गई है. वहीं अब तक पूरे राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8,822 है.
राजधानी दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के करीब
राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,505 नए मामले सामने आने के साथ कुल आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है, जबकि इस महामारी से यहां मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,067 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 63 लोगों की मौत हुई.
दिल्ली में 23 जून को एक दिन में सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आए थे. हालांकि, पिछले पांच दिनों में मामले इससे कम हुए हैं लेकिन घट-बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 71,339 मरीज इस रोग से उबर चुके हैं, जबकि 25,038 मरीजों का इलाज जारी है.