श्रीनगर, 30 सितंबर. जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 975 नए लोग पॉजिटिव पाए गए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 75,070 हजार हो गई है. सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि 975 नए मामलों में, 568 मामले जम्मू संभाग से और 407 मामले कश्मीर संभाग से हैं.
इस दौरान यहां कोरोनावायरस से 17 लोगों की मौत हो गई है, जिससे प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,181 हो गई है. यह भी पढ़े-Coronavirus Updates in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1,081 नए मामले, सक्रिय मामले 17 हजार पार
प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 17,017 है, जिनमें से 9,942 मामले जम्मू संभाग से और 7,075 कश्मीर संभाग से हैं.