Coronavirus Updates in Bihar: बिहार में कोरोना के मरीज 1.74 लाख, अब तक 1.59 लाख हुए ठीक
कोरोना वायरस | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

पटना, 24 सितंबर. बिहार (Bihar) में कोरोना संक्रमित (Coronavirus Pandemic) मरीजों की संख्या 1,74,266 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,59,700 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 91़ 64 फीसदी पहुंच गई है. बिहार में गुरुवार को 1,203 नए मामले सामने आए. फिलहाल राज्य में कोरोना के 13,687 सक्रिय मरीज हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,154 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 1,59,700 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 91़ 64 प्रतिशत पहुंच गया है. यह भी पढ़ें-Bihar Coronavirus Cases: बिहार में कोरोना के 250 नए मरीज, 5,948 लोग संक्रमित; अब तक 34 मौतें

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,71,046 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 878 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.