Coronavirus Updates in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 25 हजार पार पहुंचे

आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को बीते 24 घंटों के दौरान 3,623 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 25,514 हो गई है. राज्य में अब तक 7.88 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इस दौरान 17 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 6,676 हो गई.

कोरोना से जंग (Photo Credits: Facebook)

अमरावती, 30 अक्टूबर. आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को बीते 24 घंटों के दौरान 3,623 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे यहां सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 25,514 हो गई है. राज्य में अब तक 7.88 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इस दौरान 17 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ राज्य में वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 6,676 हो गई.

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 2,886 नए मामले सामने आए. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8.2 लाख तक पहुंच गई. यह भी पढ़ें-Schools to Reopen In Andhra Pradesh: CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने राज्य के सभी स्कूल 2 नवंबर से खोलने की व्यवस्था करने का दिया निर्देश

अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान 84,401 सैंपलों का टेस्ट किया गया है.

Share Now

\