Coronavirus: भारत में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 34,956 केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार; अब तक 25,602 लोगों की मौत

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप भारत सहित पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आ रही है. कोरोना वायरस से कब निजात मिलेगी यह कहना मुश्किल है. भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटी है. लेकिन अब तक मार्केट में इसकी वैक्सीन नहीं आ पाई है.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) महामारी का प्रकोप भारत सहित पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ितों की संख्या में भी कोई कमी नहीं आ रही है. कोरोना वायरस से कब निजात मिलेगी यह कहना मुश्किल है. भारत सहित पूरी दुनिया कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटी है. लेकिन अब तक मार्केट में इसकी वैक्सीन नहीं आ पाई है. इसी कड़ी में देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे के भीतर  सर्वाधिक 34,956 नए मामले सामने आए और 687 मौतें हुईं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare)  की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार देश में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार चली गई है.

वहीं देश में फिलहाल कोरोना के 3,42,473 सक्रिय मामले हैं. अच्छी खबर है कि 6,35,757 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 25,602 लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बरकरार है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,84,281 हो गई है. सूबे में 1,14,947 कोरोना के एक्टिव केस हैं. साथ ही 1,58,140 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि 11 हजार 194 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है. यह भी पढ़ें- Coronavirus Vaccine Update: कोविड-19 का टीका विकसित करने में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को सफलता मिलने की उम्मीद

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कोरोना को लेकर तमिलनाडू दुसरे पायदान पर है. यहां कोरोना से पीड़ितों की संख्या 1 लाख 56 हजार 369 हो गई है. राज्य में कोरोना के 46 हजार 717 एक्टिव केस हैं. जबकि 1 लाख से अधिक लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. अगर कोरोना से मरने वालों की बात कर तो यह संख्या 2,236 है.

Share Now

\